बेंगलुरु में अज्ञात लोगों ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी. गौरी दक्षिणपंथी विचारों की आलोचक थीं. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो शामिल होती थीं.