भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए अब सीक्रेट डिप्लोमेसी का रुख करने वाले हैं. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ इसके लिए राजी हैं. दोनों मुल्क रुकी हुई शांति वार्ता पहले ही दोबारा शुरू कर चुके हैं. अब दोनों ने बातचीत आगे बढ़ाने का फैसला किया है.