scorecardresearch
 
Advertisement

चकोर को बचाने के लिए सूरज ने बनाया नया प्लान

चकोर को बचाने के लिए सूरज ने बनाया नया प्लान

उड़ान में चकोर की सगाई तुड़वाने के लिए सूरज न जाने कितने पापड़ बेल रहे हैं. अब इसके लिए उन्होंने सरदार जी का भेष बनाया है. इतना ही नहीं वो चकोर की सगाई में नाचते गाते भी नजर आ रहे हैं. बहरुपिया बनकर वो रणविजय की हवेली में पहुंच गए हैं. इस सगाई में रणविजय की सच्चाई सामने लाने के लिए रणविजय और चकोर ने पूरा प्लान बना लिया है. अब देखना ये होगा कि इस प्लान को दोनों पूरा कैसे करते हैं...

Advertisement
Advertisement