वक्त के साथ अब सैंटा ने भी रंग बदलना शुरू कर दिया है. धरती की ज़रूरत है हरियाली, इसलिए भोपाल से लेकर नोएडा तक हरे रंग के चोगे और टोपी में नज़र आए सैंटा. इन ग्रीन सैंटा के पास हरियाली के संदेश थे और हरियाली बनाए रखने के लिए गिफ्ट में थे पौधे.