प्रयागराज के संत सम्मेलन में नागरिकता कानून और जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा छाया रहा. साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि देशभर में 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच गांव-गांव रामोत्सव मनाया जाएगा और लोगों के चंदे से राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हिंदुओं की आबादी घट रही है. हिंदुओं ने हम दो हमारे दो के नारे को साकार किया है जबकि मुस्लिम जनसंख्या पर आलोक कुमार ने कटाक्ष किया. देखें वीडियो.