प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान वाले बयान पर विपक्ष के आरोपों के बीच अब बीजेपी नेताओं ने पीएम का बचाव शुरु कर दिया है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम का कब्रिस्तान के साथ श्मशान की बात करना समाज को तोड़ने वाला बयान नहीं है. साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी समाज को तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम रहे हैं. साक्षी ने दावा किया कि सभी पार्टियां चुनावों में लगातार शिकस्त पा रही हैं इसलिए उनके नेता ऐसी बाते कर रहे हैं.