पूर्वोत्तर में भगवा परचम लहराने के भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जश्न का माहौल है. तमाम नेता इस मौके पर जीत की खुशी मना रहे हैं. इस मसले पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने त्रिपुरा और दूसरे राज्यों में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय वहां की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दिया.