सुप्रीम कोर्ट ने आज राम मंदिर को लेकर की है बड़ी टिप्पणी. सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से मामला सुलझाने का सुझाव दिया है. तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए आदित्यनाथ योगी ने अयोध्या में रामायण म्यूजिम बनाने का रास्ता भी साफ कर दिया है.सूत्रों के मुताबिक योगी ने केंद्र सरकार से कहा है कि रामायण म्यूजियम के लिए उनकी सरकार अयोध्या में मुफ्त में जमीन मुहैया कराएगी. इस प्रोजेक्ट की लागत 154 करोड़ रुपए है. यूपी की पिछली अखिलेश सरकार ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन जमीन मुहैया नहीं करा सके थे.