भूटान और भारत वैसे तो कई मामलों में एक हैं लेकिन भूटान की महारानी दोरजी वांगचुक के नाती के रूप में जन्मे छोटे बच्चे ट्रुएक वांगचुक का बेहद पुराना इंडिया कनेक्शन देखने और सुनने में आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वह 824 साल पहले नालंदा में रह चुका है.ट्रुएक की बातों और भाव-भंगिमाओं पर विश्वास करें तो वह आज से 824 साल पहले नालंदा विश्वविद्यालय में बतौर स्कॉलर रह चुका है. उस दौर में उसे शिक्षाविद वेरोचेना के रूप में जाना जाता था और 824 साल बाद वह भूटान की महारानी के नाती के तौर पर पैदा हुआ है. इतना ही नहीं इस छोटी उम्र में उसे नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में काफी कुछ पता है और वह अपने रहने वाले कमरे तक पहुंच गया. लोग स्तब्ध हैं और उससे आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं.
Bhutan Queen and her grandchild Nalanda connection