जो काम बोलकर नहीं होता वो कई बार आंखों से हो जाता है. संसद में भी कल आंखों की चर्चा खूब हुई. चर्चा तक ही बात सीमित नहीं रही, बल्कि राहुल गांधी की आंखों ने तो हरकत भी कर डाली.  प्रधानमंत्री ने उस हरकत का जवाब भी दिया.