पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों, युवकों और लड़कियों पर खास फोकस किया है. घोषणा पत्र के मुताबिक कांग्रेस किसानों को कर्ज में जहां राहत देगी वहीं लड़कियों को पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई है. इसके अलावा चार हफ्ते में नशे की समस्या पर लगाम लगाने और बेरोजगार युवकों को ढाई हजार रुपये के बेरोजगारी भत्ते की बात भी घोषणा पत्र में की गई है. इसके साथ ही स्थानीय उद्योगों में पंजाब के लोगों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की भी बात कही गई है.