एक कलयुगी मां ने जिसने पांच दिनों तक अपनी ही बेटी को एक कमरे में भूखा-प्यासा रखा. मामला पुणे के कटराज की अंबेगाव खुर्द कॉलोनी का है. वैशाली साबले नाम की एक महिला ने मानसिक रूप से विकलांग अपनी 11 साल की बेटी को पांच दिनों तक एक कमरे में कैद रखा, वो भी बगैर खाने के.