बच्चे सुरक्षित और सेहतमंद रहें इसके लिए आपका चौकन्ना होना जरूरी है क्योंकि बच्चे इस वक्त उन दरिंदों के निशाने पर हैं जो नशे का धंधा करते हैं. ये सीधे स्कूलों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई के एक स्कूल ने बच्चों को स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की चीजों से सावधान किया है क्योंकि इस फ्लेवर में घुला है जहरीला नशा.