scorecardresearch
 
Advertisement

पृथ्वीराज चव्हाण बोले- फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए

पृथ्वीराज चव्हाण बोले- फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए

महाराष्ट्र सरकार गठन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने स्वागत किया है.  चव्हाण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला दिया.  हमने तुरंत बहमुत परीक्षण की मांग की थी.  उन्होंने आगे कहा कि कल 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण होगा, उसके बाद बहुमत परीक्षण होगा. चव्हाण ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी मांग सुप्रीम कोर्ट ने मान ली.  हम इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं.  फडणवीस को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.  आपको बता दें कि कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें.  अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.

After the Supreme Court on Tuesday ordered Maharashtra floor test on November 27 (Wednesday), Congress leader and former chief minister Prithviraj Chavan exuded confidence in three party (Congress, NCP, Shiv Sena) victory in the Assembly and said that before it is late, Maharashtra CM Devendra Fadnavis should submit his resignation.

Advertisement
Advertisement