बिहार के दिग्गज नेताओं में होड़ लगी हुई है. चुनाव करीब है और ऐसे में कोई भी नहीं चाहता कि वो पीछे रह जाए. फिर चाहे वो लालू हों, नीतिश हों या फिर रामविलास पासवान. लालू यादव और नीतिश कुमार सड़क के सहारे ताबड़तोड़ शिलान्यास में जुटे हैं तो रामविलास पासवान निकले हैं हवाई सफर पर.