ओडिशा से गांजा की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों गांजा तस्कर फेरीवाले बनकर अपनी मोटर साइकिल की सीट और उसके ऊपर रखे रजाई के गद्दों के बीच में गांजा रखकर ले जा रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया और इनस करीब 10 किलो गांजा बरामद किया. वीडियो देखें.