महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अनूठा तोता है. बुजुर्ग महिला का भी लिहाज नहीं करता. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देता है. लेकिन वह महिला जब इसे थाने ले गई तो तोताराम मौनीबाबा हो गए. इस तोताराम के चक्कर में पुलिस भी घनचक्कर हुए जा रही है कि मामला सुलझाए कैसे.