प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2016 की पहली मन की बात की. वैसे, यह 16वीं मन की बात थी. मोदी ने इसकी शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की. उन्होंने पूरे देश से 30 जनवरी को ठीक सवा ग्यारह बजे मौन रखने की अपील की. मोदी ने खादी की ताकत भी बताई. बोले- खादी में इतनी ताकत है कि यह करोड़ों लोगों को रोजगार दे सकती है.