पंचायत गुजरात आजतक के दूसरे अहम सत्र 'किसमें कितना है दम' में गुजरात के डिप्टी चीफ मिनिस्टर नितिन भाई पटेल और पूर्व नेता विपक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान गोहिल ने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है और आगामी चुनावों में वह उसे विपक्ष में भेजने के लिए तैयार है. कार्यक्रम का संचालन कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आखिर क्यों हिमाचल के साथ-साथ गुजरात के चुनाव का ऐलान क्यों नहीं किया. इसपर नितिन भाई पटेल ने कहा कि यह कांग्रेस की समस्या है कि केन्द्र में मोदी सरकार है तो वही चुनाव आयोग उनके निशाने पर है. लेकिन जब यही चुनाव आयोग उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बहुत अच्छा था.