पंचायत आजतक के मंच पर 'कब आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन' सेशन में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, राज्य में कोई निवेश नहीं आ रहा है, जितने उद्योग लगते नहीं, उतने बंद हो जाते हैं. आप देखेंगे कि देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या मध्य प्रदेश में होता है. बीजेपी की संगठन शक्ति से मुकाबले के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि 15 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता जो घरों में बैठ गए वो सब अब बाहर आ गए हैं.