पंचायत आजतक के अहम सत्र 'जन धन मन' में वित्त मंत्रालय, रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय को संभाल रहे पीयूष गोयल ने शिरकत की. इस दौरान उनसे देश में लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के बारे में पूछा गया. उनसे पूछा गया कि कर्नाटक चुनाव के समय तेल की कीमतें नहीं बढ़ीं लेकिन उसके बाद से लगातार कीमतें बढ़ रही हैं. इसपर पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार कीमतों को काबू रखने के लिए लगातार काम कर रही है और हम लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन के लिए प्रतिबद्ध हैं.