जम्मू कश्मीर के पुंछ में कल पाकिस्तान की ओर हुई फायरिंग मे 5 लोगों की जान चली गई. दर्दनाक ये है कि ये पांचों लोग एक ही परिवार के थे,, पाकिस्तानी मोर्टार फायरिंग में मां-बाप और उनके तीनों बच्चों की मौत हो गई...इसके अलावा दो बच्चे भी पाक फायरिंग में जख्मी हुए हैं...सरहद पर बसे गांवों के लोग पूछ रहे हैं कि उनके बच्चों के हत्यारे पाकिस्तान को आखिर कब तक छूट मिली रहेगी.