scorecardresearch
 
Advertisement

आपके लिए लड़ मरेंगे: पद्मावती विवाद चरम पर

आपके लिए लड़ मरेंगे: पद्मावती विवाद चरम पर

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज डेट करीब है और विवाद चरम पर. फिल्म के विरोध में तमाम संगठन सिनेमा घर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकियां दे रहे हैं. इन सबके बीच मेरठ में एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने पर 5 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. यही नहीं, करणी सेना के एक कथि‍त नेता ने दीपिका की नाक काटने तक की धमकी दी है. सवाल यह है कि क्या फिल्म देखे बिना इसका इस तरह से विरोध उचित है, या यह फिल्म को प्रमोट करने का कोई स्टंट तो नहीं है. आपके लिए लड़ मरेंगे में देखें बहस...

Advertisement
Advertisement