मुंबई स्पेशल कोर्ट ने कसाब की उम्र की जांच के आदेश दिए है. कोर्ट ने ये फैसला कसाब के वकील अब्बास काजमी की मांग को दरकिनार करते हुए दिया है, जिसमें उसने कसाब की उम्र की जांच करने के लिए जुविनाइल जस्टिस बोर्ड से जांच कराने की मांग की थी.