हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पार्टी दो खेमों में बंटी है. हालांकि ये खबर तो पहले से ही आने लगी थी लेकिन अब ये दरार खुलकर सामने आ चुकी है. कुमारी शैलजा के एक कार्यक्रम में पथराव की घटना हुई तो उसके पीछे भी अब पार्टी के भीतर मचे कलह को वजह माना जा रहा है. कुमारी शैलजा अब खुल कर कह रही हैं कि हरियाणा में सब कुछ ठीक नहीं.