नोएडा में क्रिसमस की रात नशे और रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. नोएडा के सेक्टर 25 चौराहे पर बीएमडब्लू कार और स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर हो गई दोनों ही कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में शिफ्ट कार में सवार 4 लड़के बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें पास के कैलाश में भर्ती करवाया गया.
noida road accident drunk drive case