आखिरकार कई महीनों से चर्चित फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का अलीबाग वाला बंगला ढहा दिया गया. शुक्रवार दोपहर में 100 करोड़ का समंदर किनारे का बंगला 100 विस्फोटकों की मदद से जमींदोज कर दिया गया. इससे पहले मंगलवार को बंगले को ढहाने का काम शुरू हुआ था. सबसे पहले बंगले के शीशों को तोड़कर मलबे में तब्दील किया गया और आज 30 हजार वर्गफीट में बने बंगले को भी ढहा दिया गया.