चीन ने अपनी गिरफ्त में पड़ोसी मुल्क नेपाल को भी ले लिया है, पैसे के दम पर नेपाल को अपने इशारों पर नचा रहा है. यही वजह है कि चीन-पाकिस्तान के अलावा नेपाल भी भारत को आंख दिखाने लगा. नेपाल की ओली सरकार ने नए नक्शे में भारत के इलाके को अपना बता दिया. ये सबकुछ चीन की शह पर हो रहा था. अब ओली की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ही उनसे इस्तीफा मांग रही है. उसके नेता कह रहे हैं कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए ओली भारत विरोधी कार्ड खेल रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.