नीरज ग्रोवर हत्याकांड में दोषी मारिया सुसिराज तीन साल बाद जेल से रिहा होने के बाद अब से थोडी देर पहले मुंबई में मीडिया के सामने आई, लेकिन मारिया और उसके वकील ने पत्रकारों का जवाब देना शुरू भी नहीं किया था कि वहां हंगामा शुरू हो गया.