प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन में हिस्सा लेकर इसे संपन्न करा सकते हैं. कोरोना वायरस महामारि के बीच भूमिपूजन को लेकर NCP सुप्रीमो शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. शरद पवार ने कहा कि कुछ को लगता है राम मंदिर बनवाने से कोरोना भाग जाएगा. साथ ही शरद पवार ने कहा कि लॉकडाउन से हुए आर्थिक नुकसान पर गौर करे मोदी सरकार. देखें वीडियो.
Amid reports of PM Modi visiting Ayodhya on August 5 to attend Bhoomi Pujan for Ram temple, NCP Chief Sharad Pawar has slammed the govt. He said some people think that biolding Ram Mandir will eliminate coronavirus. Watch the video.