गुजरात को गुड बॉय कहकर नरेंद्र मोदी दिल्ली आ गए हैं. मोदी पीएम चुने जाने के बाद गुजरात गए थे और शपथ के चार दिन पहले उन्होंने गुजरात से आखिरी विदाई ले ली. इस दौरान मोदी भावुक हुए, लेकिन सबसे यादगार रही आने से पहले मां से मुलाकात.