रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नंदे साहू को मतदाताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. मतदाताओं ने उन्हें अपने इलाकों से खदेड़ दिया. अमलीडीह इलाके में नंदे साहू के साथ स्थानीय लोगों की तब तक तू-तू, मैं-मैं होती रही जब तक की उन्होंने इलाका नहीं छोड़ दिया. नेता जी और उनके साथियों को मतदाताओं की नाराजगी के चलते उल्टे पांव लौटना पड़ा. देखें- ये पूरा वीडियो.
Nande Sahu, a BJP candidate from Raipur Rural Vidhan Sabha seat, has been targetted of the anger of voters. People raised the problem of their area and tells him that no development has been happened in the area from last many years. People shown him their anger. See this video.