राधे मां के खिलाफ दहेज के लिए उकसाने का आरोप है. राधे मां औरंगाबाद से मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई पुलिस महिला की शिकायत के बाद उनसे पुछताछ कर सकती है. राधे मां के अलावा 6 और लोगों के खिलाफ भी समन जारी किया गया है.
mumbai police issues summons to radhe maa and six others on dowry allegations