मुंबई के माटुंगा रेलवे पुल से पुलिस ने यौन शोषण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजिउर हबीबुर खान बताया जा रहा है. व्यक्ति पर आरोप है कि वह इस पुल से गुज़रने वाली औरतों का यौन शोषण करता था. उन्हें पकड़ने, छूने, और चूमने की कोशिश करते CCTV में दिख चुका है. देखिए वीडियो.