मुंबई में बीती रात एक एनजीओ की खबर पर पुलिस ने घाटकोपर इलाके के एक बार में छापा मारा. बार के नाम से मशहर इस डांस बार को गुथु बार भी कहते है. पुलिस ने रेड के दौरान 34 लडकियों को रेस्क्यू कराया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस बार में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर अश्लील कारोबार किया जा रहा है.