मुंबई के कुर्ला में दहशत फैलाने वाले साइको किलर की पहचान हो गई है. पुलिस कस्टडी में पहले से मौजूद जावेद नाम के शख्स की पोल डीएनए मिलान से खुल गई है. जावेद के डीएनए का मिलान साइको किलर की तीसरी पीड़ित बच्ची के नाखून से मिले डीएनए से हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से जावेद को पुलिस ने दो दिन पहले ही पकड़ा था.