फ़यान तूफ़ान से बाल-बाल बची मुंबई अब बारिश से बेहाल है. बीती रात अचानक मुंबई में बारिश शुरू हो गई. बेमौसम की बरसात की वजह से हुए एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. देर रात शुरू हुई बूंदाबांदी ने थोड़ी ही देर में झमाझम बरसात का रुख अख़्तियार कर लिया.