मुंबई के साहू नगर इलाके में एक पांच साल के बच्चे को दोहरी परेशानी से तब गुजरना पड़ा जब वो अपने साथ हुए दुषकर्म की शिकायत करने थाने पंहुचा. बच्चे के घर वालो की मानें तो पुलिस ने मेडिकल जांच के नाम पर मासूम को 26 घंटे तक थाने में बिठाये रखा.