योगी सरकार के तमाम भरोसे के बावजूद यूपी में त्योहारों पर तांडव हो गया. लखनऊ, कानपुर, बलिया और कुशीनगर समेत सूबे के कई शहरों में मुहर्रम के जुलूस में अलग-अलग वजहों से दो गुटों में ऐसा उत्पात हुआ कि कई गाड़ियां फूंक दी गईं. कई लोगों को चोटें भी आई हैं. राहत की बात ये है कि फिलहाल हालात शांतिपूर्ण है.