नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लेकर देश की जनता क्या सोचती है? इसको लेकर इंडिया टुडे और कार्वी ने एक सर्वे किया. इस सर्वे यानी देश के मिजाज में हमने ये बात भी पूछी कि क्या मोदी सरकार आंदोलनों के मद्देनजर छात्रों से जुड़ने में फेल रही है? देश के मिजाज में क्या निकल कर आया ये जानने के लिए देखिए वीडियो.
During the major protest over the Citizenship Amendment Act (CAA) and the proposed all-India National Register of Citizens (NRC), is the Modi government failing to connect with students in the wake of the movements? Watch video to get the answer.