पंजाब में 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी. लेकिन सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर और उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू में खींचतान शुरू हो गई है. सिद्धू ने मलाईदार महकमे की मांग की है. सिद्धू ने कहा कि उन्हें शहरी विकास मंत्रालय दिया जाए. जो अभी मुख्यमंत्री के पास है. इससे पहले सीएम ने सिद्धू के टीवी शो में हिस्सा लेने पर सवाल उठाया था. सीएम ने कहा था कि एक मंत्री ऐसे टीवी शो कर सकता है कि नहीं इस पर वो कानूनी राय लेंगे.