कोरोना के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का चौथा फेज आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है लेकिन मजदूरों के चलने का सिलसिला जारी है. बिहार के वैशाली में जो मजदूर दूसरे राज्यों से लौटे वहां अधिकारियों की लापरवाही खड़ी हो गई. जिन्हें क्वारंटीन सेंटर में जाना था,उन्हें बीच रास्ते ही उतार दिया गया. बिहार के वैशाली से आजतक संवाददाता रोहित सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.