नाना पाटेकर...आलोक नाथ...रजत कपूर...कैलाश खेर...एमजे अकबर...चेतन भगत...ये वो नाम है...जो कल तक अपनी काबिलियत की वजह से सुर्खियों में थे. आज भी सुर्खियों में हैं. लेकिन Me Too की वजह से...इन बड़े नामों में से किसी के खिलाफ रेप तो किसी के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. अगले आधे घंटे हम आपको बताएंगे कि कैसे Me Too अभियान ने बड़े-बड़े चेहरों को बेनकाब कर दिया है.
Entertainment and media industries rocked by accusations against prominent men,including a minister.