शादी के बाद पढ़ाई करना किसी लड़की के लिए पाप है. सिरोही में एक लड़की ने शादी के बाद दसवीं की परीक्षा दे दी तो ससुराल से लेकर पंचायत तक उसके खिलाफ खड़े हो गये. उसके परिवार को जात निकाला दे दिया और उसके मां बाप पर लाखों का जुर्माना लगा दिया. लड़की के घरवालों को समझ नहीं आ रहा कि वो अब जाएं तो कहां जाएं.