क्या आईपीएल है मैच फिक्सरों के निशाने पर? क्या आईपीएल बन गया है गंदगी का अड्डा? सोमवार को संसद में आईसीएल में भ्रष्टाचार का मसला छाया रहा. आईपीएल को बंद कराने तक की मांग हो गई. दूसरी ओर आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर आईसीसी की नजरें भी टेढ़ी हो गई हैं. आईसीसी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आईसीसी की मुहिम में आईपीएल को बताया है बड़ा खतरा.