पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश का बैंकिंग सेक्टर गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए बैंकिंग क्षेत्र को पूरी ओवरहॉलिंग की जरूरत है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा मौजूदा समय में महज सरकारी बैंक ही सरकार के लिए चुनौती नहीं है. देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक भी गंभीर समस्याओं में घिरा है.