बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अपनी पार्टी के आला नेताओं की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा. जीतन राम मांझी ने कहा है कि उन्हें बयान देने से कोई नहीं रोक सकता. मांझी ने ये भी कहा कि जो भी नेता उनको सलाह दे रहा है वो उन नेताओं से ज्यादा काबिलियत रखते हैं.
Manjhi attacks critics, says won't listen to 'intelligent' people