scorecardresearch
 
Advertisement

शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट पर मनीष सिसोदिया का पलटवार

शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट पर मनीष सिसोदिया का पलटवार

आम आदमी पार्टी के जश्न में कथित रूप से 12 हजार रुपये की थाली परोसे जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी जहां दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं AAP नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे MCD चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इसके साथ उन्होंने बीजेपी को पूरे कागजात पेश करने की चुनौती भी दी.मनीष सिसोदिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि MCD के हाउस टैक्स माफ करने के वादे के बाद से हमारे खिलाफ साज़िश रची जा रही है. सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 1 साल पहले 12 हजार रुपये के फूड बिल की फ़ाइल आई थी, लेकिन उन्होंने इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था. वह कहते हैं, 'मैंने खुद इसकी जांच के लिए नोट बनाकर एलजी ऑफिस भेजा था.'

Advertisement
Advertisement