सोमवार रात कथित रूप से छह पुलिसवालों ने कानपूर के कारोबारी मनीष गुप्ता की बर्बरता से पिटाई की थी, जिसमें उनकी जान चली गई. आज गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में होटल में जांच के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार खुद पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. अब बड़ा सवाल ये है कि कैसे मिलेगा मृतक की पत्नी मीनाक्षी को न्याय? और दूसरा बड़ा सवाल ये कि इस मामले में कब तक गिरफ्तारी होगी? इस सवाल के जवाब में देखें क्या बोले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी.