महिंद्रा ने किसानों को एक शानदार तोहफा दिया है जो किसान जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. महिंद्रा ने जिवो ट्रैक्टर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिवो ट्रैक्टर की कीमत 3 लाख 90 हजार रुपये है वही ड्यूल टोन वेरिएंट की कीमत 4.05 लाख रुपये है. महिंद्रा लायी है सबसे सस्ता ट्रैक्टर. किसानों के लिए बनाया गया है इसका खास डिज़ाइन. यह ट्रैक्टर में ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन. यह ट्रैक्टर 25 km/hr की उच्च गति पर भी दौड़ सकता है.